रविकांत साहू, सिमडेगा
कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लसिया ग्राम में 20 फरवरी की रात बंगाली डॉक्टर की पत्नी लगभग 42 वर्षीय सुषमा विश्वास की धारदार चाकू से मारकर हत्या कर दिये जाने के मामले में कोलेबिरा पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अपराधियों के पास से हत्या के बाद घर से चोरी किये गये जेवरात सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिये गये.
मालूम हो कि सुषमा विश्वास घर पर अकेली थीं. उनके पति केके विश्वास किसी काम से कोलकाता गये हुए थे. पुत्र राजू विश्वास रांची में थे. 21 फरवरी की सुबह गांव वालों ने जिओ टावर के बगल में एक महिला के शव को देख उसकी पहचान सुषमा विश्वास के रूप में की. घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी रवि शंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका का शव अपने कब्जे में ले लिया.
घटना के बाद अपराधियों ने पेशेवर कातिल की तरह सबुत मिटाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी रविशंकर एवं पुअनि रंजीत महतो ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए लसिया निवासी शहबाज हाशमी एवं किंद्रकेला निवासी मुख्तार खान को गिरफ्तार किया.
एसपी संजीव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अपराधी शहबाज हाशमी व मुख्तार खान ने कई बार चोरी की घटना को अंजाम देने के नियत से सुषमा विश्वास के घर में घुसे थे. किंतु उसके जाग जाने के कारण अपराधियों को भागना पड़ता था. 20 फरवरी को भी दोनों चोरी करने के लिए सुषमा के घर में घुसे. इस दिन भी सुषमा जाग गयी तथा वह टॉर्च लेकर बाहर निकल गयी.
इस दिन अपराधियों ने चाकू से महिला का गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद घर के अंदर घुसकर जेवरात, नगदी समेत अन्य कीमती सामान की चोरी कर फरार हो गये. एसपी ने कहा कि एसपीडी ट्रायल के माध्यम से दोनों अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा.