कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना क्षेत्र के छगरबंधा के समीप एनएच 143 पर बाइक से गिर कर दो युवक घायल हो गये. इनमें सुपौल (बिहार) निवासी सुनील कुमार सोनी एवं बिहार के बेगूसराय निवासी नीरज कुमार सोनी शामिल हैं.
दोनों युवक बेगूसराय से बाइक से राउरकेला जा रहे थे. इसी क्रम में छगरबंधा के समीप बाइक असंतुलित हो गयी, जिससे दोनों गिर पड़े. कोलेबिरा पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया.