बानो : बानो थाना क्षेत्र के कुरूचडेगा टोंगरी निवासी आर्मी का जवान आमुस बडिंग डेढ़ माह से लापता है. इस संबंध में जवान की पत्नी प्रभानुर बडिंग ने बानो थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि आमुस बडिंग नौ फरवरी को ड्यूटी पर जाने के लिए जम्मूतवी एक्प्रेस से निकला था.
इसके बाद से ही वह लापता है. वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचा है. कार्यालय से पत्र आने के बाद जानकारी मिली कि आमुस बडिंग ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है. पत्नी प्रभानुर बडिंग ने बताया कि फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. पत्नी ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा अपने पति को ढूंढने की गुहार लगायी है.