9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर संकुल स्तर पर मेडिकल टीम का गठन

।। रविकांत साहू ।। सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में संकुल स्तर पर मेडिकल टीम का गठन किया गया. जिले में कुल 64 संकुल (कल्सटर) बनाएं गए हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही आम जनता के साथ – साथ मतदान प्रक्रिया में शामिल कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जा सके. समाहरणालय […]

।। रविकांत साहू ।।

सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में संकुल स्तर पर मेडिकल टीम का गठन किया गया. जिले में कुल 64 संकुल (कल्सटर) बनाएं गए हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही आम जनता के साथ – साथ मतदान प्रक्रिया में शामिल कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जा सके.
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विप्रा भाल की अध्यक्षता में जिले के चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक हुई. उपायुक्त ने चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिले, इसलिए चिकित्सा पदाधिकारी सेवा भाव से संकुल स्तर पर दिये गये कार्यों का निर्वहन करें.

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स के जवान और निर्वाचन कर्मी जिले में बने रहेंगे. चिकित्सा पदाधिकारियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति तत्पर दिखानी होगी. किसी भी तरह की घटना होने पर लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिले चिकित्सा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करें.

बैठक के दौरान चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार के दौरान जलडेगा, कुरडेग, बोलबाबा, बानो आदि क्षेत्रों की ग्रामीण जनता आचे दिन ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की शिकायत लेकर उपायुक्त कार्यालय आते हैं.

उपायुक्त ने चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि ग्रामीण जनता को उपायुक्त कार्यालय शिकायत लेकर ना आना पड़े. बैठक में डॉ आनंद खालको,डॉ के के शर्मा, डॉ एसएस पासवान, डॉ एस दयाल, यूनिसेफ के प्रतिनिधि पवन कुमार, डॉ जगदीश, डॉ अमिता, डॉ बड़ाइक आदि चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें