।। रविकांत साहू ।।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स के जवान और निर्वाचन कर्मी जिले में बने रहेंगे. चिकित्सा पदाधिकारियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति तत्पर दिखानी होगी. किसी भी तरह की घटना होने पर लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिले चिकित्सा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करें.
बैठक के दौरान चिकित्सकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार के दौरान जलडेगा, कुरडेग, बोलबाबा, बानो आदि क्षेत्रों की ग्रामीण जनता आचे दिन ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की शिकायत लेकर उपायुक्त कार्यालय आते हैं.
उपायुक्त ने चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि ग्रामीण जनता को उपायुक्त कार्यालय शिकायत लेकर ना आना पड़े. बैठक में डॉ आनंद खालको,डॉ के के शर्मा, डॉ एसएस पासवान, डॉ एस दयाल, यूनिसेफ के प्रतिनिधि पवन कुमार, डॉ जगदीश, डॉ अमिता, डॉ बड़ाइक आदि चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.