सिमडेगा : दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त शुभ्रा वर्मा शुक्रवार को सिमडेगा जिला पहुंची. आयुक्त ने लोकसभा चुनाव को लेकर परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अधिकारी अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करें.
मतदाता पाठशाला के माध्यम से संकुल स्तर पर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. वर्तमान समय में सबसे ज्यादा समस्या शिक्षित मतदाताओं के साथ है. पढ़ा-लिखा होने के बाद भी शिक्षित मतदाता मतदान दिवस के दिन अपने मतों का प्रयोग नहीं कर पाते हैं.
आयुक्त ने उपायुक्त विप्रा भाल से चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया एवं पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सारी गतिविधियों से अवगत हुईं. मौके पर एसपी संजीव कुमार ने आयुक्त को लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से की गयी तैयारी से अवगत कराया. विकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने आयुक्त को बताया कि निर्वाचन कोषांग में गठित 14 अधिकारियों को उनका दायित्व प्रदान कर दिया गया है.
सभी अधिकारी अपने कार्य के प्रति जवाबदेही लेकर अच्छी तरीके से कार्य कर रहे हैं. समीक्षा बैठक के दौरान जिला अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत निर्वाचन कोषांग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त शुभ्रा वर्मा ने कई बूथों का निरीक्षण किया. इस क्रम में आयुक्त ने कोलेबिरा के कई बूथों का दौरा किया एवं वहां पर्याप्त संसाधनों का जायजा लिया. वहीं बैठक की समाप्ति के बाद आयुक्त द्वारा सिमडेगा और बीरू के कई बूथों का दौरा किया गया.