कोलेबिरा : बीडीओ पंकज साहू के द्वारा प्रखंड में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य का बूथवार निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बरसलोया, शिवनाथपुर एवं झपला बूथ बंद पाया. उक्त बूथ पर बीएलओ अनुपस्थित पाये गये एवं विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल फोन भी बंद पाया गया.
श्री साहू ने कहा सभी बीएलओ 29 जून तक अपने अपने केंद्र में उपस्थित रहेंगे. एक जुलाई को संध्या पांच बजे तक प्रखंड मुख्यालय में सभी प्रकार के प्रपत्र भर कर जमा करेंगे. पूरे प्रखंड में कुल 47 बूथों में यह काम चल रहा हैं.काम देख रेख के लिए कुल आठ पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं.