14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल पुलिया व सड़क बन जाने से ही विकास नहीं होगा : विक्‍सल कोंगाड़ी

रविकांत साहू, सिमडेगा बांसजोर प्रखंड क्षेत्र के खम्हनटांड मैदान में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तत्वाधान में सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएम जेवियर, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा उपस्थित थे. विधायक विक्सल […]

रविकांत साहू, सिमडेगा

बांसजोर प्रखंड क्षेत्र के खम्हनटांड मैदान में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तत्वाधान में सखी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीपीएम जेवियर, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा उपस्थित थे.

विधायक विक्सल कोंगाडी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुल पुलिया व सड़क बन जाने से ही विकास नहीं होता. विकास का अर्थ है, घर-घर खुशहाली आए. लोग अमन चैन से जीवन व्यतीत करें. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं जागरुक हुई हैं. तभी अपने परिवार के जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही हैं. उन्हें जागरूक होकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. अधिकार के लिए महिलाओं को आगे आना होगा.

श्री कोंगाड़ी ने लोगों को उन्‍हें विधायक बनाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्‍होंने कहा कि आपका गरीब बेटा आपके हर सुख-दुख में 24 घंटा उपलब्ध है. आपकी जो भी समस्या हो, आप सीधे उनसे मिल सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी जो भी करेगा उनके ऊपर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

इस अवसर पर उपस्थित डीपीएम जेवियर ने आजीविका मिशन से चल रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा ने उपस्थित लोगों से कहा कि आप लाभकारी योजना का लाभ जरूर लें. इस अवसर पर उपस्थित बीपीएम मुकुल खाखा ने बताया कि प्रखंड में कुल 260 महिला समूह काम कर रहे हैं. जिसमें 3556 महिला जुड़ी हुई हैं.

आत्मा के बीटीएम सौरव सिंह ने लोगों को विस्तृत जानकारी दी. डॉ अरविंद कुमार ने मलेरिया एवं फाईलेरिया भगाओ अभियान के अलावा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. पंचायत के मुखिया बेलास एक्का ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मंच संचालन अमित मिंज ने किया.

इस अवसर पर रोशन कुल्लू, मरियाना गुड़िया, मनोज गुप्ता, सुनीता देवी, आरती कुमारी, उदय यादव, रावल लकड़ा, तैरस एक्का, नोवेल हेरेंज के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें