Advertisement
संस्कृति बचाने के लिए सरकार की एक अच्छी पहल, शनि परब पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिमडेगा : पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम परिसर में शनि परब का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न नृत्य मंडलियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मेलानी कुजूर ग्रुप ने नृत्य, शिवलाल बड़ाइक ग्रुप ने मरदानी झूमर, […]
सिमडेगा : पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम परिसर में शनि परब का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न नृत्य मंडलियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
मेलानी कुजूर ग्रुप ने नृत्य, शिवलाल बड़ाइक ग्रुप ने मरदानी झूमर, सुनीता कुल्लू ग्रुप ने खड़िया नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा मेलानी ग्रुप, रामपाल बड़ाइक ग्रुप आदि ने भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि संस्कृति को बचाने के लिए सरकार की यह एक अच्छी पहल है. यह कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हॉकी में हमारे जिला का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है उसी तरह हमारी संस्कृति की झलक भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक दिखनी चाहिए. कार्यक्रम का संचालन मनोज सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में संयोजक सत्यव्रत ठाकुर, विद्या बड़ाइक,रेजिना टोप्पो, सतीश पांडेय, विनोद कच्छप, राजमोहन मिस्त्री व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement