22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हस्ताक्षर अभियान में 12059 लोगों ने दिया समर्थन

कांग्रेस प्रखंड में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान लगातार चलाया जा रहा था.

फोटो फाइल: 23 एसआइएम:2-रिपोर्ट सौंपते पर्यवेक्षक सिमडेगा. कांग्रेस प्रखंड में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान लगातार चलाया जा रहा था. प्रखंड पर्यवेक्षक जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, केरसई मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, मुखिया मूंस खेस एवं केरसई के सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से यह अभियान निर्धारित लक्ष्य से भी आगे निकल गया. गुरुवार को अभियान की रिपोर्ट कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा को सौंपी गयी. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले चुनाव में कांग्रेस को केरसई प्रखंड से 9930 वोट मिले थे. जबकि इस बार वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के दौरान 12059 लोगों ने हस्ताक्षर कर कांग्रेस की इस मुहिम का समर्थन किया. इनमें 1326 महिलाएं भी शामिल हैं. जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि केरसई की जनता ने साफ संदेश दिया है कि अब जनादेश का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है और जब जनता जाग जाती है तो कोई भी वोट चोर सत्ता में टिक नहीं सकता. विधायक ने कहा कि यह अभियान कांग्रेस की एकजुटता और जनता के विश्वास का प्रतीक है. विधायक ने जिले के सभी प्रखंड के पर्यवेक्षकों, प्रखंड अध्यक्षों को शुक्रवार को शाम तक अभियान का रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है, ताकि अभियान का रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को जल्द भेजी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel