10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए मेहनत व लगन जरूरी : विधायक

सिमडेगा : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में नियोजन विभाग के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने किया. रोजगार मेले में लगभग 14 कंपनियों ने स्टॉल लगा कर 83 बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दी गयी, जबकि 217 की सूची तैयार की गयी है. वहीं प्रशिक्षण […]

सिमडेगा : परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में नियोजन विभाग के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने किया. रोजगार मेले में लगभग 14 कंपनियों ने स्टॉल लगा कर 83 बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दी गयी, जबकि 217 की सूची तैयार की गयी है.
वहीं प्रशिक्षण के लिए 182 युवक-युवतियों का चयन किया गया. इस मौके पर विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओ जगबंधु महथा ने कई बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जिन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिल रही है, वह प्राइवेट सेक्टर में जायें. प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी-अच्छी नौकरियां उपलब्ध है.
उन्होंने कहा कि इच्छा शक्ति के साथ युवक-युवतियां जीवन आगे बढ़ें. मेहनत व लगन से ही कामयाबी मिलती है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है. रोजगार मेले को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मेले का लाभ उठा सकें. सरकार द्वारा और भी कई योजनाएं चलायी जा रही हैं.
कौशल विकास प्रशिक्षण देकर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है. इस अवसर पर एसडीओ श्री महथा ने भी अपने व्यक्त किये. स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला नियोजन पदाधिकारी नीरू कुमारी ने किया. संचालन संदीप किस्पोटा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें