सिमडेगा : प्रखंड के जेरवा घाटी में ट्रक ने बाईक को सीधे टक्कर मार दी. घटना में मौके पर ही बाईक चालक दरीडीह निवासी दिलेश्वर पहान की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बाईक में सवार हो कर तीन युवक खालीजोर बाजार गये थे. बाजार करने के बाद वे तीनों एक ही बाईक पर सवार होकर अपने घर दरीडीह लौट रहे थे.
इसी क्रम में विपरित दिशा सिंगीबहार की ओर से आ रही ट्रक ने सामने से बाईक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर में दिलेश्वर पहान की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना में जागेश्वर साय का दाहिना पैर टूट गया. शहरी के हिस्सों में गंभीर चोटें आयी है. वहीं समीर केरकेट्टा को छाती में गंभीर चोटें आयी हैं. दोनों घायल युवक भी दरीडीह गांव के निवासी है.
घायलों को पुलिस ने प्राथमिक इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरडेग पहुंचाया गया. यहां पर प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने दोनों को रिम्स रेफर कर दिया. ऐंबुलेंस 108 से दोनों को रिम्स ले जाया गया. मौके पर एएसआई बजरंगी ठाकुर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में लिया. मृतक दिलेश्वर पहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.