मंथन. नगर भवन में ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण का कार्यक्रम
Advertisement
जिले के 206 गांवों का होगा चहुंमुखी विकास
मंथन. नगर भवन में ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण का कार्यक्रम सिमडेगा : जिले के 206 गांवों का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. मिशन इंद्रधनुष जैसी विभिन्न योजनाओं से 206 गांवों को अच्छादित किया जायेगा. सभी 206 गांवों में ग्राम प्रभारी व जिला स्तरीय प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. इस अभियान के […]
सिमडेगा : जिले के 206 गांवों का चहुंमुखी विकास किया जायेगा. मिशन इंद्रधनुष जैसी विभिन्न योजनाओं से 206 गांवों को अच्छादित किया जायेगा. सभी 206 गांवों में ग्राम प्रभारी व जिला स्तरीय प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है.
इस अभियान के वरीय सह नोडल पदाधिकारी उपविकास आयुक्त हैं. ये बातें उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने गुरुवार को कही. वे नगर भवन में ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण के अवसर पर आयोजित ओरियनटेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. श्री चौधरी ने
पदाधिकारियों को विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के प्रथम चरण में जिले के संरगापानी गांव का चयन किया गया था. यहां सफलता पूर्वक काम किया गया. प्रधानमंत्री द्वारा इसकी सराहना भी की गयी.
उपायुक्त ने कहा कि सभी गांव में योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत धरातल पर उतारें. प्रत्येक गांव में पोषण दिवस मनाया जायेगा. मौके पर उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता,
पंचायती राज पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस व ग्राम प्रभारी पदाधिकारी के अलावा अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement