अखंड कीर्तन में कई गांवों की मंडलियां हुई शामिल
नगर भ्रमण में राधा-कृष्ण के वेश में शामिल हुए बच्चे
कोलेबिरा : नवाटोली स्थित हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव भंडारा के साथ संपन्न हो गया. दो दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान में 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन में केशलपुर, बीरू, सिमडेग, कोलेबिरा, नवाटोली व गोंडलटोली आदि गांव की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. अखंड हरिकीर्तन के समापन के बाद नगर भ्रमण किया गया.
नगर भ्रमण में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. नगर भ्रमण में राधा-कृष्ण के वेश में शामिल बच्चे आकर्षक लग रहे थे. हवन, पूजन व आरती के बाद दो दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया गया.
इस मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया, जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राधेेश्याम दास, संजय दास, कृष्णा दास, विवेक गोस्वामी, जानेश्वर विलहोर, दिनेश दास, प्रदीप कुमार डे, जितेन साहू, जितेंद्र ठाकुर, भुपेंद्र प्रसाद सिंह, दिलेश्वर सिंह, विजय कुमार, सहदेव मिश्रा, चिंतामणि पति व गौरी प्रसाद सिंह के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.