Advertisement
पुलिस की नाकामी से नीरज की हत्या हुई : गीताश्री उरांव
बसिया : पूर्व विधायक गीताश्री उरांव ने मंगलवार को पोकटा निवासी नीरज सिंह के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. नीरज सिंह की हत्या पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की चूक के कारण नीरज की हत्या हुई है. सरकार ने आपराधिक छवि वाले लोगों को शांति सेना के नाम पर […]
बसिया : पूर्व विधायक गीताश्री उरांव ने मंगलवार को पोकटा निवासी नीरज सिंह के परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली. नीरज सिंह की हत्या पर शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि प्रशासन की चूक के कारण नीरज की हत्या हुई है. सरकार ने आपराधिक छवि वाले लोगों को शांति सेना के नाम पर हथियार का लाइसेंस दे दिया है, जिससे क्षेत्र में रंगदारी और लूटपाट की घटना में वृद्धि हुई है.
प्रशासन जानबूझ कर ऐसे लोगों को मदद पहुंचा कर अपराधियों का मन बढ़ा रहा है, जिस कारण ऐसी घटना हो रही है. परिजनों ने गीताश्री उरांव को पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि शांति सेना द्वारा क्षेत्र में हत्या, लूटपाट व लेवी वसूली आदि घृणित कार्य से ग्रामीण दहशत में हैं. शांति सेना के सदस्य कारू सिंह और पप्पू सोनी द्वारा नीरज सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. अपहरण के बाद पप्पू सोनी व कारू सिंह को नामजद अभियुक्त बनाये जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. मौके पर प्रदीप सिंह, अमर सिंह, नवीन सिंह, जितेंद्र सिंह, बृंदा देवी व शकुंतला देवी व हेमा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement