सिमडेगा : पाकरटांड़ प्रखंड के आसनबेड़ा में जन जागरण अभियान वनाधिकार संघर्ष समिति की बैठक मतियस डुंगडुंग की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सरकार द्वारा प्रस्तावित वन्य प्राणी आश्रयिणी निर्माण का विरोध किया गया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि वन्य प्राणी आश्रयिणी निर्माण से विभिन्न प्रखंडों के लगभग 84 गांव के लोग बेरोजगार हो जायेंगे. ग्रामीणों की जीविका वन संपदा से ही चलती है. किंतु सरकार द्वारा वन्य प्राणी को संरक्षण देने के नाम पर वनों की घेराबंदी करने की योजना बनायी गयी है.
वन्य प्राणी आश्रयिणी निर्माण से उक्त सभी गांव के लोग विस्थापन के कगार पहुंच जायेंगे. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सरकार प्रस्तावित यूका विकास समिति के गठन का विरोध किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि वन्य प्राणी आश्रयिणी निर्माण का विरोध किया जायेगा तथा समिति का गठन नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से विजय पाढ़ी, कलेश्वर सिंह, जोहन बिलुंग, रामकेश्वर सिंह, जगेश्वर सिंह, बांधा किसान, मिखायल एक्का, पतरस एक्का, फिलिप एक्का, अंतोनी एक्का, सुधवा सिंह, शंकर सिंह, सीमा टेटे, कतरिना डुंगडुंग, इमिल केरकेट्टा, लिनुस टेटे, अमन केरकेट्टा, जोसेफ केरकेट्टा, मदरा किसान, अंजलुस कुल्लू, चैतु सिंह, रामदेव सिंह, सुरजा किसान, करमदयाल किसान, बुद्धदेव सिंह के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.