कोलेबिरा : प्लस टू उच्च विद्यालय कोलेबिरा सभागार में 2013-14 में माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में प्रखंड एवं जिले में टॉप रहे विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से मंगलवार को सम्मानित किया गया. विद्यालय से श्वेता कुमारी पूरे जिले में पहला स्थान प्राप्त करने वाली रही. इसके अलावे हनी कुमारी, ज्योति पूर्णिमा सिंह, ऋषिका राज को सम्मानित किया गया.
मौके पर विद्यालय प्रधान पीयूष डुंगडुंग ने कहा कि इन छात्रों के प्रदर्शन से हमारे विद्यालय एवं प्रखंड का जिले में नाम रोशन हुआ. विद्यालय परिवार इन सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामना देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है. अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय साहू, पूनम कुमारी, जया कुमारी, आभा प्रिसला मिंज, आसीयानी एक्का, सत्यनारायण सोनी, सुदर्शन प्रसाद के अलावे अन्य उपस्थित थे.