कोलेबिरा : पुलिस ने रविवार की रात तस्करी कर ले जाये जा रहे 211 पशुओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी की पुतरीटोली के समीप पशुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया.
इस अभियान में पुलिस ने हांक लगाने वाले मजदूर सिसई निवासी गुलजार अंसारी को पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार गुलजार से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने सिसई निवासी शहूद खान, अशफाक, अकरम, आलम एवं मिन्हाज के खिलाफ कोलेबिरा थाने में धारा 414, 120 बी, 34 भादवि, पशु क्रूरता झारखंड गो वंशीय की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त पशुओं को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रामीणों के बीच वितरित कर दिया जायेगा. मालूम हो कि कुछ माह पहले भी ग्रामीणों ने पशु तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था.