Advertisement
बानो की बेबी फरीदा आदिवासी लड़कियों को बना रही है हुनरमंद
बानो : बानो स्टेशन रोड स्थित लेडीज टेलर चलाने वाली बेबी फरीदा कोई पहचान की मोहताज नहीं है. खुद तो सिलाई-कढ़ाई कर अपने पैरो पर खड़ी है, कई लड़कियाें व महिलाओं को हुनर सिखला कर स्वरोजगार दिला रही है. बेबी फरीदा ने बताया कि परिवार के लोग कार्य के सिलसिले में बाहर चले जाते थे. […]
बानो : बानो स्टेशन रोड स्थित लेडीज टेलर चलाने वाली बेबी फरीदा कोई पहचान की मोहताज नहीं है. खुद तो सिलाई-कढ़ाई कर अपने पैरो पर खड़ी है, कई लड़कियाें व महिलाओं को हुनर सिखला कर स्वरोजगार दिला रही है.
बेबी फरीदा ने बताया कि परिवार के लोग कार्य के सिलसिले में बाहर चले जाते थे. घर पर अकेली रहती थी. वर्ष 2014 में घर पर ही सिलाई-कढ़ाई सेंटर खोल लिया. लड़कियां काम सिखाने का आग्रह करने लगी.
मैंने गरीब आदिवासी लड़कियाें को सिलाई सिखाने लगी. अब तक कई युवतियों को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया है. कई ने अपने गांवों में ही दुकान खोल लिया. बेबी फरीदा ने बताया कि इस कार्य में पति का भी सहयोग मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement