सिमडेगा: भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष चंदन डे ने की. बैठक में सर्वप्रथम अरुणाचल प्रदेश में अपना दायित्व निभाते हुए शहीद हुए वायु सेना के जवान एवं कश्मीर में शहीद हुए जवानों को को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद ओआरओपी एवं सातवां वेतन आयोग के तहत निर्धारित पेंशन एवं अन्य भत्तों की निकासी में बैंकों में हो रही कठिनाई पर चर्चा की गयी.
पूर्व सैनिक राष्ट्र निर्माण में अपनी बेहतर भूमिका कैसे निभायें, इस पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बेलास एक्का, बेंजामिन मिंज, मंगल दास हरि, मतियस हरि, जीवन खलखो, राजेश डुंगडुुंग, बी मांझी, तारसियुस मिंज, रेमोन बा, प्रकाश आइंद, जुनास डुुंगडुंग व निकोलस के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.