सिमडेगा : भाजपा नेता मनोज नगेसिया को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. घटना कोलिबेरा थाना के लचरागड में घटी.मनोज नगेसिया लचरागड इंद मेला देखने गए थे. नगेसिया एक घर मे खाना खाने की तैयारी में थे, इसी दौरान किसी ने मनोज नगेसिया को गोली मारी और फरार हो गये. घायल मनोज नगेसिया को इलाज के लिए सिमडेगा लाया जा रहा था, इसी दौरान मौत हो गयी.
https://www.youtube.com/watch?v=1yuHAkNEes4?ecver=2
मनोज नगेसिय़ा कोर्ट से बरी होने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे. कोलेबिरा विधान सभा से पिछला चुनाव लड़ कर दूसरे स्थान पर रहे थे. भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कोषाध्यक्ष भे थे. वह पूर्व में माओवादी एरिया कमांडर थे .भाजपा नेता विमला प्रधान ने कहा कि मनोज नगेसिया के जाने से भाजपा को गहरा अघात पहुंचा है और वह बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता थे.सिमडेगा एसपी ने कहा इस मामले में छानबीन जारी है.