रैली की शुरुआत अलबर्ट एक्का स्टेडियम से की गयी. रैली में शामिल रसोइया-संयाेजिका विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई समाहरणालय पहुंची और धरना पर बैठ गयी. मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता देवी उपस्थित थे. सभी ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की.
इस दौरान सरोज सांगा, जोसफिन खाखा, निमंती बेरोनिका, अंजेला, सालमी टोप्पो, चंद्रवती देवी, अनिता देवी, नीलमणि टोपनो, रजनी देवी, असिसन कुल्लू, सुनिता, विनीता देवी, प्यारी फुलजेंसिया, बैजयंती देवी, जयमनी कुमारी, केशो देवी, संध्या देवी, मंजुला टेटे, रश्मि प्रभा, मायावती देवी व गोपीचंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.