21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवतियों को बेचने का आरोपी दलाल गिरफ्तार

पुलिस ने चार युवतियाें को बरामद किया दिल्ली में 30-30 हजार में बेच दिया था सिमडेगा : युवतियों को दिल्ली ले जाकर बेचने वाले एक दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएचटीयू पुलिस ने उक्त दलाल को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने चार युवतियों को भी बरामद किया […]

पुलिस ने चार युवतियाें को बरामद किया
दिल्ली में 30-30 हजार में बेच दिया था
सिमडेगा : युवतियों को दिल्ली ले जाकर बेचने वाले एक दलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएचटीयू पुलिस ने उक्त दलाल को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से गिरफ्तार किया. पुलिस ने चार युवतियों को भी बरामद किया है. इस आशय की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी
नौकरी दिलाने के बहाने िदल्ली ले गया था
उन्होंने बताया कि ओड़िशा के सुंदरगढ़ लाठीकाटा निवासी अगुस्टीन केरकेट्टा तीन माह पूर्व बोलबा एवं सिमडेगा की एक-एक नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने दिल्ली ले गया था. उक्त लड़कियों को उसने दिल्ली में 30-30 हजार रुपये में बेच दिया. लड़कियों के परिजनों ने एएचटीयू थाना में 16 मई 2017 को मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी और लड़कियों की खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में 19 जुलाई को दलाल अगुस्टीन केरकेट्टा को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने सिमडेगा की एक लड़की को भी बरामद कर लिया. इसी क्रम में ओड़िशा की भी तीन युवतियों को बरामद किया, जो तलसेरा जिला सुंदरगढ़ की रहने वाली हैं.
तीनों को ओड़िशा पुलिस को सौंपा जायेगा
एसपी ने बताया कि सुंदरगढ़ पुलिस को सूचना दे दी गयी है. उक्त तीनों युवतियों को ओड़िशा पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. एसपी श्री सिंह ने यह भी बताया कि युवतियों की बरामदगी एवं दलाल की गिरफ्तारी में एनजीओ चेतनालय के पदाधिकारी गौरव कुमार तोमर ने काफी सहयोग किया. दिल्ली जाकर दलाल को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर,सअनि मुजिबुल हक, आरक्षी सुखमनी कुमारी, महिला आरक्षी अनिता देवी व आरक्षी वृंदावन प्रमाणिक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें