Advertisement
अमन-चैन की दुआ मांगी
सिमडेगा : जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी तथा अमन व चैन की दुआ मांगी गयी. ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. विशेष रूप से बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. लोग नहा धोकर एवं […]
सिमडेगा : जिले में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी तथा अमन व चैन की दुआ मांगी गयी.
ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. विशेष रूप से बच्चे काफी उत्साहित नजर आये. लोग नहा धोकर एवं नये कपड़े पहन कर ईदगाह व अन्य मसजिदों में पहुंचे. ईदगाह एवं रजा मसजिद में सुबह नौ बजे नमाज अदा की गयी. वहीं जामा मसजिद में साढ़े आठ बजे नमाज अदा की गयी. ईदगाह में मौलाना आसिफुल्लाह एवं रजा मसजिद में मौलाना शाहिद रिजवी बरकाती ने ईद की नमाज अदा करायी. ईदगाह में अपने तकरीर में मौलाना आसिफुल्लाह ने कहा कि ईद-उल-फितर खुशी व मसर्रत का त्योहार है.
आज के दिन सारे गिले-शिकवे को दूर कर सभी को गला लगाना चाहिए. ईद मुहब्बत व भाईचारे का पैगाम देता है. यह पर्व अमीर व गरीब सभी के लिए खुशी का पैगाम लेकर आता है. मौलाना ने कहा कि माह-ए-रमजान के 30 रोजे के तोहफे के रूप में अल्लाह ने ईद का पर्व अता किया है. हमें इससे इबरत लेने की जरूरत है. हमें संकल्प लेना चाहिए कि आज से हम अल्लाह के हुक्म एवं रसूल के तरीके को अपनायेंगे. रजा मसजिद में मौलाना रौशनुल कादरी ने कहा कि ईद के इस खास मौके पर अल्लाह के हुक्मों का पालन करने एवं रसूल के तरीके को अपनाने का संकल्प लें. ईद की नमाज के बाद सभी ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.
बच्चों में दिखा विशेष उत्साह
ईद को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया. बच्चे रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर खूब मौज मस्ती की. बच्चों को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप बना कर इधर-उधर घूमते हुए देखा गया. बच्चे अपने माता-पिता एवं रिश्तेदारों से ईदी के तौर पर पैसे भी लिये तथा उक्त पैसे से अपने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
सेवईयां एवं अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया: ईद के पर्व को मिठी ईद भी कहा जाता है. इस अवसर पर सेवईयां व अन्य मिठी चीज का लुत्फ लोग उठाते हैं. इसी परंपरा को बनाये रखते हुए लोगों ने दोस्तों एवं रिश्तेदारों घर जाकर सेवइयां एवं अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाया. लोग एक-दूसरे के घर जाकर ईद की बधाई भी दी. ईद को लेकर मुहल्लों एवं टोलों में काफी भीड़भाड़ देखी गयी.
इधर, ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी लोग कब्रिस्तान गये, जहां अपने पूर्वजों के नाम फातिहा पढ़ कर मगफिरत की दुआ की. खैरनटोली एवं केलाघाघ स्थित कब्रिस्तान में लोगों की अत्यधिक भीड़ देखी गयी.
विधि व्यवस्था थी चुस्त-दुरुस्त : ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए चुस्त-दुरुस्त इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया गया. विशेष रूप से ईदगाह में विशेष चौकसी बरती जा रही थी. यहां पर सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement