खरसावां.
कुचाई के गोमियाडीह में आदर्श फुटबॉल क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शिवराज एफसी को हरा कर जुरुगुटू एफसी की टीम विजेता बना. पुरस्कार वितरण में पहुंचे गोमियाडीह पुलिस पिकेट के प्रभारी नितेश भगत, गोमियाडीह मुखिया मंगल सिंह मुंडा व भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंगल मुंडा ने फुटबॉल टीमों को पुरस्कृत किया. समिति की ओर से जुरुगुटू एफसी को 18 हजार, उपविजेता शिवराज एफसी को 13 हजार, तीसरे व चौथे परदेशी एफसी व जरागोड़ो एफसी छह-छह हजार नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. अतिथियों ने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलने व खेल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिये प्रेरित किया गया. मौके पर मंगल मुंडा, घनश्याम मुंडा, सुनील मुंडा, केरा महाली, राजेंद्र महाली, कमल महली, सोहन मुंडा, दुलाल सिंह मुंडा, रमेश मुंडा साधु मुंडा, देवेंद्र सोय, मंगल स्वांसी, चामू महाली आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

