13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : महिलाएं स्वरोजगार से स्वावलंबी बनें

खरसावां की बड़ाआमदा पंचायत में शनिवार को जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आजीविका महिला संकुल स्तरीय स्वावलंबी सहकारिता समिति की वार्षिक आमसभा हुई.

खरसावां.

खरसावां की बड़ाआमदा पंचायत में शनिवार को जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आजीविका महिला संकुल स्तरीय स्वावलंबी सहकारिता समिति की वार्षिक आमसभा हुई. प्रमुख मनेंद्र जामुदा, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव, जिप सदस्य सावित्री बानरा, आमदा ओपी प्रभारी रमण विश्वकर्मा, मुखिया सुनीता तापे, मंगल सिंह जामुदा, पूर्व उप प्रमुख अमित केसरी आदि ने सभा का उद्घाटन किया. मौके पर प्रमुख ने महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक सशक्तिकरण पर जोर दिया. साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर सशक्त बनाने की बात कही.

जेएसएलपीएस की महत्वपूर्ण भूमिका

: अनूप सिंहदेवश्री अनूप ने कहा कि गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में जेएसएलपीएस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की. जिप सदस्य ने कहा कि गांव की महिलाएं सशक्त होंगी तो समाज व राज्य आगे बढ़ेगा. आमदा ओपी प्रभारी ने कहा कि एसएचजी की महिलाएं गांव के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकती है.

सभा में लेख-जोखा प्रस्तुत किया गया

इस दौरान विगत एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. समिति में अब तक 532 महिलाएं जुड़ चुकी है. समिति के जरिये सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है. मौके पर वार्ड सदस्य हरजिंदर कौर, जेएसएलपीएस की बीपीओ सुरु कुमारी, डीआरपी अमरेश सिंहदेव समेत विभिन्न समितियों से जुड़ी महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel