खरसावां.
खूंटपानी के भोया में आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा हुई. आमसभा का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. विधायक ने कहा कि जेएसएलपीएस द्वारा संचालित संकुल संगठन ग्रामीण महिलाओं को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर में निरंतर सुधार हो रहा है. विधायक ने स्वयं सहायता समूहों की सराहना करते हुए कहा कि समूह गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने विश्वास दिलाया कि समितियों को उनकी ओर से हरसंभव सहयोग मिलेगा.महिलाएं सशक्त होंगी, तो गांव खुद-ब-खुद विकसित होगा
विधायक गागराई ने महिलाओं से आजीविका के साधन अपनाने की अपील की और कहा कि घर की महिलाएं यदि सशक्त होंगी, तो निश्चित रूप से गांव का भी समग्र विकास होगा. उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहें और उनका लाभ उठाएं.वार्षिक आमसभा में प्रस्तुत हुआ लेखा-जोखा, सम्मानित हुए समूह
कार्यक्रम के दौरान विगत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी विकास योजनाओं पर चर्चा की गयी. भोया संकुल संगठन में अब तक 250 स्वयं सहायता समूह गठित हो चुके हैं, जिनसे करीब 3,000 से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं. इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और कैडर सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

