9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : बालक में सिदाडीह, बालिका में सीकेपी विजेता

सरायकेला के संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में तीन दिवसीय फादर पीटर मरमियर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया.

सरायकेला

. सरायकेला के संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में तीन दिवसीय फादर पीटर मरमियर मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता में सीआरपीएफ 134 बटालियन के उप कमांडेंट पुरुषोत्तम वर्मा उपस्थित थे. प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में 18 टीमों ने भाग लिया. बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला प्रस्तावित उवि सिदाडीह व ब्लू वेल्स स्कूल खरसावां के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबला टाइ होने से पेनल्टी शूटआउट से फैसला हुआ. इसमें सिदाडीह की टीम विजेता रही. बालिका वर्ग में कारमेल स्कूल चक्रधरपुर व ज्ञानदीप हाइस्कूल बिरसानगर जमशेदपुर के बीच खेला गया जिसमें कारमेल स्कूल चक्रधरपुर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया गया.

उपकमांडेंट पुरुषोत्तम वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में खेलकूद का महत्व काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वीर सपूत देश की सीमा पर खड़े होकर देश की रक्षा कर रहे हैं. उसी प्रकार देश के अंदर रहकर भी देश की सेवा की जा सकती है. कहा कि बच्चे हमेशा खेल को खेल भावना से खेलें. खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाएं. मौके पर फादर जॉन्सन, अभिजीत कर, गौतम कुमार दुबे व आदित्य कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel