22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Saraikela News: सड़क चौड़ीकरण में देरी से ग्रामीण नाराज, तेज़ी लाने की मांग

रेलवे स्टेशन से जुड़ने वाली जर्जर सड़क पर राहगीरों की मुश्किलें बढ़ीं

Audio Book

ऑडियो सुनें

खरसावां.खरसावां के आमदा मोटू चौक से सरायकेला के बड़बिल चौक तक बन रही सड़क चौड़ीकरण में तेजी लाने की मांग की है. ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क निर्माण कार्य आमदा के मोटू चौक से शुरू करने की अपील की है. ज्ञापन में कहा कि सड़क का निर्माण मोटू चौक के बजाय जय गुरु चौक से किया जा रहा है, जो उचित नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रस्तावित सड़क का निर्माण राजखरसावां (आमदा) मोटू चौक से बड़बिल चौक तक होना चाहिए, लेकिन इसकी शुरुआत मोटू चौक से न होकर दूसरे स्थान से की जा रही है. इससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रेलवे स्टेशन से जुड़ने वाली सड़क की बदहाली

राजखरसावां मोटू चौक से सड़क नहीं बनने के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क रेलवे स्टेशन को भी जोड़ती है और कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है. बारिश के दिनों में सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है, जिससे आवागमन बाधित होता है.

सड़क निर्माण की मांग पर एकजुट हुए ग्रामीण

सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपनी मांग रखी. इस मौके पर बड़ा आमदा पंचायत की मुखिया बासमती माटीसोय, तरुण प्रधान, विकास प्रधान, उमेश महतो, तपन कुमार प्रधान, गोपीनाथ दास, संगीता मुखी, अनुष्का मुखी, मनीषा मुखी, राजू मुखी, ऋषि मुखी, लखविंदर मुखी, संतोष महतो, मधुसूदन मुखी, बृजेश महतो, राजेश महतो, संदीप महतो, दीनबंधु गोप, संजय कुमार तांती आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel