खरसावां. खरसावां के खेजुरदा स्थित रामेश्वरम शिव मंदिर परिसर में वैशाख संक्रांति पर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर खेजुरदा के साथ रामपुर व बीरुजारा के कलाकारों ने छऊ नृत्य पेश कर समां बांधा. वीर रस पर आधारित नृत्यों को दर्शकों ने काफी पसंद किया. अधिकतर नृत्य धार्मिक थीमों पर आधारित थे. रामायण, महाभारत, शिव पुराण आदी धार्मिक ग्रंथों से थीम लेकर कलाकारों ने नृत्य पेश किया. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लव-कुश, राम-लक्ष्मण, तड़का वध, महिषासुर वध आदि नृत्य को खूब पसंद किया. छऊ नृत्य के माध्यम से प्रेम-रस पर आधारित राधा-कृष्ण नृत्य को देख दर्शक अभिभूत हुए, तो वीर रस पर आधारित महिषासुर वध को भी काफी सराहा. ढोलक, नगाड़ा व शहनाई की धुन पर कलाकार लय से लय मिला कर भंगिमाओं के सहारे नृत्य के भाव को प्रकट किया. कलाकारों ने राधा-कृष्ण व हर पार्वती नृत्य पर जम कर वाहवाही बटोरी. शिकारी परंपरा पर आधारित सबर नृत्य को भी दर्शकों ने सराहा राधा-कृष्ण के रास लीला को भी नृत्य के जरिये कलाकारों ने रेखांकित किया. बडी संख्या में दर्शक रात भर छऊ नृत्य का आनंद लेते रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप हजाम, मनोज तांती, हरि लौहार, रंजीत मंडल, लखन माझी, शंकर टुडू, राजेश प्रमाणिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है