चांडिल/चौका. सरायकेला-खरसावां जिला के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनाई गांव से सावडीह टोला जाने वाली सड़क के पास खेत में सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.मृतका की पहचान रांची जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव निवासी चंचला महतो (30) के रूप में की गयी है. पुलिस को संदेह है कि महिला की साड़ी से गला घोंटकर हत्या की गयी और शव को खेत में फेंक दिया गया. महिला की शव को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौका थाना में दिया. सूचना पर चांडिल के एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे व मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि महिला की गला में साड़ी लेपटा हुआ था, जिससे लगता है महिला को साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दिया गया है. जांच के दौरान चेहरे पर सूजन व नाक से खून निकलता हुआ देखा गया. पांच साल पहले हुआ था प्रेम विवाह पति ने कर ली दूसरी शादी. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतका चंचला महतो की शादी पांच वर्ष पूर्व कोड़ाडीह निवासी उपेन्द्र नाथ महतो से हुई थी. चंचला महतो के साथ उपेन्द्र नाथ महतो काशीडीह गांव में उसके घर में प्रेम-प्रसंग में पकड़ाया था.उस वक्त दोनों की शादी जबरदस्ती करा दिया गया था. शादी के बाद से ही चंचला का अपने ससुराल वालों से लगातार झगड़ा होता रहा. उसने ससुराल पक्ष पर केस भी किया था. चंचला के पति उपेन्द्र नाथ महतो ने सोनाहातू थाना क्षेत्र के तिलाईपीड़ी गांव में दूसरी शादी की है. वह शादी के बाद से दूसरी पत्नी के साथ कोलकाता में रहता है व वहीं पर कहीं काम करता है. चंचला अपने मायके काशीडीह गांव में दो वर्ष के बेटा का साथ रहता था. चंचला महतो ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम गांव में अपने नानीहाल में अक्सर आना जाना करती थी. बीते सोमवार को चंचला महतो अपने नानीहाल कुटाम आयी थी. पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गये है. शव के पास एक साइड बेग,पर्स, कुछ कपड़ा व फोटो मिला है. जिसको पुलिस ने जब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है