राजनगर. राजनगर प्रखंड की जोनबनी पंचायत के विश्रामपुर गांव से लगभग एक किमी दूर नीम के पेड़ में बासी हेम्ब्रम (45) ने साड़ी से फंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. मालूम हो कि, विश्रामपुर गांव के बड़ालताई हेम्ब्रम ने चार माह पूर्व बासी हेम्ब्रम से शादी की. बासी बीते मंगलवार की दोपहर स्नान करने ( नहाने) के लिए घर से निकली. शाम तक घर नहीं पहुंचने पर पति ने खोजबीन शुरू की. बुधवार सुबह नीम के पेड़ पर महिला की लश को झूलते हुई मिली.
सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत
सरायकेला-खरसावां :
कुचाई थाना के जेनालोंग-बाडे़डीह गांव में मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में गणेश राम मुंडा (50) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुचाई के प्राथमिक स्वस्थ केंद्र लाया गया. कुचाई सीएचसी में चिकित्सकों ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सरायकेला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में बुधवार को घायल गणेश राम मुंडा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है