खरसावां.
सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का जल्द नया भवन बनेगा. इसके लिए सरकार की ओर से 6.59 करोड़ रुपये की स्वीकृति देते हुए राशि आवंटित कर दी गयी है. सोमवार को झारखंड विस के सत्र में विधायक दशरथ गागराई के तारांकित प्रश्न पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से लिखित जानकारी दी गयी. विधायक के सवाल पर विभाग की ओर से बताया गया कि कुचाई में केजीबीवी के नये भवन के निर्माण के लिए क्रियान्वयन एजेंसी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को स्वीकृत राशि आवंटित कर दी गयी है. परिषद से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, निविदा का निस्तारण प्रक्रियाधीन है. इसे पूर्ण करते हुए अगस्त 2025 से कार्य प्रारंभ किया जायेगा.कल्याण विभाग के छात्रावास व प्रोजेक्ट हाइस्कूल भवन में संचालित हो रहा केजीबीवी
खरसावां.कुचाई के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फिलहाल कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. इसमें 325 छात्राएं नामांकित हैं. यह जिले का पहला केजीबीवी है, जो 2005-06 में खुला था. स्कूल का अपना भवन नहीं रहने से कुचाई के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय व कल्याण विभाग के छात्रावास में कक्षाएं संचालित है. यहां 10 में से आठ कमरे व कल्याण विभाग के छात्रावास का उपयोग वर्ग संचालन, पठन-पाठन व छात्रावास के रूप में किया जाता है. इसके अलावे वर्ष 2014-15 में बने एक छात्रावास में भी बच्चे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

