19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : ईचागढ़ : चार माह का अंगूठा लगवा कर दो माह का राशन दिया, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, विरोध-प्रदर्शन

ईचागढ़ प्रखंड की बांदु पंचायत के कुरुकतोपा गांव के करीब 300 कार्डधारियों को दो माह से डीलर द्वारा राशन नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है.

चांडिल.

ईचागढ़ प्रखंड की बांदु पंचायत के कुरुकतोपा गांव के करीब 300 कार्डधारियों को दो माह से डीलर द्वारा राशन नहीं दिये जाने का मामला सामने आया है. जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ने चार माह का बायोमीट्रिक लगवाने के बावजूद दो माह का राशन नहीं दिये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बांदु पंचायत के राशन डीलर मिहिर मंडल ने कुरुकतोपा गांव के करीब 300 कार्डधारियों से पहले ही जुलाई और अगस्त माह का बायोमीट्रिक अंगूठा लगवा लिया है. इसके बावजूद अब तक इन दोनों महीनों का राशन नहीं दिया गया है. कार्डधारियों ने बताया कि आहार पोर्टल पर ऑनलाइन वितरण दिख रहा है, लेकिन डीलर राशन देने से टालमटोल कर रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर हर बार अंगूठा लगवाकर केवल एक माह का राशन देता है. लगातार गड़बड़ी से नाराज ग्रामीण अब इसकी लिखित शिकायत ईचागढ़ बीडीओ से करेंगे. विरोध-प्रदर्शन में सुधीर हेम्ब्रम, मुकेश हेम्ब्रम, राजू कैवर्त, राम कर्मकार, भृगु कर्मकार, फुचुन हेम्ब्रम, बुधनी मांझीयान, रपनी मांझियान समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel