राजनगर.
राजनगर प्रखंड के छोटा सिजुलता गांव में गणेश पूजा पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुंदन कुमार एंड डांस ग्रुप ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पुरुलिया गीत से हुई, जिसने स्थानीय संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की. इसके बाद ‘बेवफा’ गीत पर कुंदन कुमार और उनकी टीम की ने अपनी प्रस्तुति ने मंच पर जोश भर दिया. युवक-युवतियां तालियों और ठुमकों के साथ झूमते नजर आए. पायल राजवंशी की सुरीली आवाज और आकर्षक मंच उपस्थिति ने भी युवाओं को थिरकने पर विवश कर दिया. उनके गीतों ने मनोरंजन का माहौल और भी रंगीन बना दिया. कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया, जब बंगाली गीत ‘ओ तूई मां होए मोन भुलाबी रे’ प्रस्तुत किया गया. गीत के भावपूर्ण बोलों ने दर्शकों को गहराई तक छू लिया. कई दर्शकों की आंखें नम हो गईं. इस सांस्कृतिक संध्या को देखने के लिए न केवल छोटा सिजुलता गांव, बल्कि राजनगर, सरायकेला, खरसावां, जमशेदपुर, पोटका और हाता से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. रायरंगपुर और घाटशिला से भी दर्शक कार्यक्रम का हिस्सा बने. गांव में उमड़ा जनसैलाब इस बात का गवाह बना कि गणेश पूजा अब केवल पूजा-अर्चना तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह कला, संस्कृति और सामुदायिक एकता का भी उत्सव बन चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

