20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : दितसाही में बने नये भवन में जल्द शिफ्ट होगा विद्यालय

खरसावां : 2.23 करोड़ रुपये से तैयार है तीन मंजिला नया स्कूल भवन

खरसावां. खरसावां के दितसाही स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय जल्द ही अपने नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. सूत्रों के अनुसार, इसी माह नये परिसर में बच्चों की पढ़ाई शुरू होने की संभावना है. विद्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गयी है. दितसाही में करीब 2.23 करोड़ रुपये से विद्यालय का तीन मंजिला नया भवन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से बनाया गया है.

इस नये परिसर में बच्चों के रहने, भोजन, पठन-पाठन और खेलकूद की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. परिसर में बिजली-पानी की व्यवस्था के साथ नये बेंच-डेस्क लगाये गये हैं. स्कूल के सामने एक प्लेग्राउंड भी बनाया गया है.

नौ वर्षों से पुराने भवन में चल रहा विद्यालय

विद्यालय की स्थापना नवंबर 2016 में हुई थी. फिलहाल यह खरसावां के तलसाही स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन में संचालित हो रहा है. पुराने परिसर में मूलभूत सुविधाओं की कमी रही है. आठ कमरों में चल रहे इस विद्यालय में तीन कमरे पढ़ाई के लिए और पांच कमरे छात्रों के आवास के लिए उपयोग में लाये जा रहे हैं.

अनाथ और मानव तस्करी से प्रभावित बच्चों के लिये संचालित विद्यालय

नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों, अनाथों और मानव तस्करी से पीड़ित बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित किया जा रहा है. राज्य में इस तरह के कुल 26 आवासीय विद्यालय चलाये जा रहे हैं. भविष्य में विद्यालय को 12वीं तक अपग्रेड करने की योजना है. अक्तूबर 2024 में हुई राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में विद्यालय को 12वीं तक उन्नयन की स्वीकृति दी जा चुकी है. हालांकि इसका क्रियान्वयन अब तक नहीं हो सका है.

कक्षा दो से दसवीं तक 152 विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई

विद्यालय में वर्तमान में दो सरकारी शिक्षक और एक सहायक शिक्षक (पारा शिक्षक) पदस्थापित हैं. स्कूल में कक्षा एक से 10 तक की पढ़ाई का प्रावधान है. फिलहाल कक्षा तीन से आठ तक के 100 छात्र वहीं अध्ययनरत हैं, जबकि शिक्षकों की कमी के कारण कक्षा नौ और दसवीं के 52 विद्यार्थी पास के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, खरसावां में पढ़ाई कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel