राजनगर.
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) स्थित मुरुमडीह गांव में शनिवार की सुबह पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी. हादसे में चालक बाल-बाल बच गया. चालक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वह रोड सेफ्टी का सामान लेकर जमशेदपुर से नोवामुंडी जा रहा था. जैसे ही मुरुमडीह गांव के पास पहुंचा, पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. अचानक धक्का लगने से वैन अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गयी. सौभाग्य से वाहन चालक को कोई चोट नहीं आयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

