13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : 5.82 करोड़ से बनेंगी दो सड़कें विधायक ने किया शिलान्यास

विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खरसावां प्रखंड में दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

खरसावां. विधायक दशरथ गागराई ने बुधवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खरसावां प्रखंड में दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. 3.54 करोड़ की लागत से बिटापुर पंचायत के कांटाडीह से दिरीगोडा, डेमकागोडा होते हुए सीनी घोड़ा चौक तक 7.9 किमी लंबी सड़क व 2.28 करोड़ की लागत से रायडीह (जुमड़ी हाट) से सोखानडीह, सिदाडीह, नारायणडीह होते हुए सीनी-खरसावां मुख्य सड़क तक 4.6 किमी लंबी सड़ का निर्माण होगा. इसके अलावे कोल बुरुडीह में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास हुआ. मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है. पुराने जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

ठाकुरानी दरह में 8 लाख से बनेगा शेड

सरायकेला. सरायकेला प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर गांव स्थित प्रसिद्ध ठाकुरानी दरोह (माता मंदिर के पास) में 8.20 लाख की लागत से पक्का शेड का शिलान्यास किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. यहां हर साल मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की ओर से विधिवत पूजा अर्चना की जाती है, जिसमें काफी भीड़ होती है. क्षेत्र का यह ऐतिहासिक धरोहर है. जिप अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि शेड निर्माण से माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं सहित पूरे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी. ग्रामीणों ने शेड निर्माण की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel