सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग स्थित व्यवहार न्यायालय के समीप पेट्रोल पंप के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से स्कूटी सवार किस्मत हाइबुरु (20) व उसकी पत्नी नमिता हाइबुरु (18) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे की है. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन के चालक से घायलों को सदर अस्पताल ले जाने को कहा. लेकिन चालक ने मानवता को शर्मसार करते हुए घायलों को कुछ दूर ले जाकर बीच सड़क पर उतार दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया. इसके बाद घायल पति ने अपनी पत्नी को गोद में उठाकर सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचा. यहां दोनों का उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार, किस्मत हाइबुरु आबुरू गांव का निवासी है. वह अपनी पत्नी नमिता के साथ स्कूटी से किसी रिश्तेदार से मिलने सरायकेला नप क्षेत्र के नीमडीह बस्ती आया था. वापसी के क्रम में कोर्ट मोड़ स्थित पेट्रोल पंप से पिकअप वैन के बाहर निकलने के क्रम में वह स्कूटी से टकरा गया. घटना में नमिता को गंभीर चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

