16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : गौड़ समाज ने शील्ड देकर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

क्षेत्रीय गौड़ समाज (महालीमोरुप) ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कर क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.

सरायकेला.

क्षेत्रीय गौड़ समाज (महालीमोरुप) ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन कर क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गौड़ सेवा संघ के महासचिव पीतोवास प्रधान ने प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने सम्मान को बनाये रखने के लिए कड़ी मेहनत करें और एक लक्ष्य लेकर मंजिल की ओर बढ़ें. मेहनत और लगन ही उनके सम्मान को आगे भी बरकरार रखेगी और वे बेहतर कॅरियर बना पायेंगे. वक्ताओं ने कहा कि किसी भी मेधावी छात्र को उच्च शिक्षा के लिए समाज हरसंभव सहयोग करेगा.

ये हुए सम्मानित

सम्मानित होने वाले समाज के छात्र-छात्राओं में चंदन प्रधान ,भगत प्रधान, बसंत प्रधान, मौसमी प्रधान , खुशबू प्रधान, राजकुमारी प्रधान, विवेकानंद प्रधान एवं सुशांत प्रधान को सम्मानित किया गया.

दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान को दी गयी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने पूजा समिति के दिवंगत अध्यक्ष नीलसेन प्रधान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. सभी अतिथि व समाज के लोगों ने क्रमवार उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी.

ये थे उपस्थित

मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान, सचिव हेमसागर प्रधान, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ प्रधान, कृष्ण प्रधान, देवीदत्त प्रधान, विजय प्रधान, अजीत प्रधान, निराकार प्रधान, चन्द्रशेखर प्रधान, अर्जुन प्रधान, सूर्य पलेइ, सीताराम मंडल, जहरलाल प्रधान, तिर्थो प्रधान,शैलेंद्र प्रधान व रघुनाथ प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel