9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : स्वयं सहायता समूह से बदल रही पारिवारिक तस्वीर : चंपाई

राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर हाट मैदान में शनिवार को गोबिंदपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारिता समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा हुई.

राजनगर.

राजनगर प्रखंड के गोबिंदपुर हाट मैदान में शनिवार को गोबिंदपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारिता समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा हुई. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, गुरु प्रसाद महतो, मिथुन कुंभकार आदि उपस्थित हुए. श्री सोरेन ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों ने आपसी सहयोग से आर्थिक मजबूती की दिशा में सराहनीय कार्य किया है. समूह आज अपने सदस्यों की पारिवारिक स्थिति सुधारने में अहम भूमिका निभा रहा है.

उन्होंने कहा कि गोबिंदपुर संकुल में 260 समूह कार्यरत हैं. इनमें से एक समूह ने फास्ट फूड दुकान खोलकर जीविकोपार्जन शुरू किया. वहीं, दूसरा समूह 20 लाख रुपये लेकर व्यवसाय कर रहा है. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि महिलाओं ने संगठन से जुड़कर आजीविका के लिए राशि प्राप्त की और उसका सही उपयोग कर व्यवसाय कर रही हैं. मौके पर सालुका गगराई, सुनीता कुमारी महतो, विद्युत लता महतो, पद्मावती मंडल, पिंकी रजक, मुंगली हेम्ब्रम, अहिल्या सोरेन, छवि मंडल दुर्गामनी हांसदा, सलमा टुडू आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel