20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela Kharsawan news: बच्चों को पढ़ाई संग सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों की शिक्षा दें

राजनगर के सरस्वती इंग्लिश स्कूल में डीइओ बोले- सफलता के लिए मेहनत करें

राजनगर. राजनगर प्रखंड( हेंसल) के डांगरडीहा साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश चंद्र मिश्र ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों के बारे में भी बताना चाहिए. कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए. अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरायकेला ज़िला छऊ नृत्य के लिए दुनियाभर में विख्यात है. ऐसे में ज़िले के हर स्कूल के एनुअल फंक्शन में छऊ नृत्य की प्रस्तुति होनी चाहिए.इस अवसर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी प्रैक्टिकल लैब का उद्घाटन किया गया. कहा गया कि लैब का उद्घाटन होने से बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में मदद मिलेगी. साथ ही 45 कंप्यूटर वाले एक अत्याधुनिक लैब का भी उद्घाटन किया गया. वार्षिकोत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह में बीइइओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ ममता कुमारी, जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो, मुखिया निर्मला सरदार, विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें