सरायकेला.
डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में अधिसूचित 45 पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की अद्यतन समीक्षा की गयी. जिले के अधिसूचित पर्यटन स्थलों में से ग्रेड ए में 2 स्थल, ग्रेड बी में 3 स्थल, ग्रेड सी में 7 स्थल तथा ग्रेड डी में 33 पर्यटन स्थल चिह्नित किये गये हैं. डीसी ने सभी स्थलों से संबंधित डीपीआर शीघ्र तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया. ताकि स्वीकृति प्राप्त होने के बाद विकास कार्य समयबद्ध ढंग से प्रारंभ हो सके. डीसी ने कहा कि पर्यटन स्थलों पर जारी सभी विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तथा निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाए.युवाओं को खेल व सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए ठोस पहल का निर्देश
खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र, छात्रावास निर्माण एवं खेल परिसर विकास जैसे कार्यों की जानकारी ली. डीसी ने जिले में संचालित सिदो-कान्हू युवा खेल क्लबों की गतिविधियों की अद्यतन समीक्षा करने तथा क्लबों के माध्यम से युवाओं को खेल एवं सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए ठोस पहल करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, अमित कुमार तथा विभिन्न कार्य प्रभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थिति रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

