चाईबासा.
तांतनगर ओपी अंतर्गत रुतासाई में छात्रा तुलसी होनहागा (15) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार दिन की है. मृतका तुलसी होनहागा मूलरूप से मंझारी थाना के मांझी पड़सी गांव की रहनेवाली थी. वह अपनी मौसी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. घटना की जानकारी मिलने पर तांतनगर ओपी पुलिस गुरुवार शाम को गांव पहुंची और शव को फंदे से उतार कर शुक्रवार सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के चाचा ने बताया कि शाम करीब पांच बजे ग्रामीणों की सूचना पर रुतासाई गांव पहुंचे तो लोगों की भीड़ लगी थी. मृतका आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. आत्महत्या के कारणों का अबतक तक पता नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है कि मानसिक तनाव के कारण किशोरी ने आत्महत्या की है.मां के निधन के बाद पिता ने दूसरी शादी रचायी
ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की मां का निधन होने के बाद उसके पिता ने सोमा होनहागा ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद मृतका अपनी मौसी का घर रुतासाई चली गयी. वहीं रहकर पढ़ाई कर रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पिता सोमा होनहागा मजदूरी करने के लिए गुजरात गया है. घर में उसकी दूसरी पत्नी रहती है. वहीं मृतका के मौसा-मौसी भी मजदूरी करने के लिए पलायन कर चुके हैं. मृतका अपनी मौसी के बच्चों के साथ रहती थी. बताया कि मृतका के मौसरे भाई-बहन खेलने के गये थे. उसी समय दोपहर में वह दुपट्टा से फांसी के फंदे पर झूल गयी. जब बच्चे घर आये तो तुलसी होनहागा को दुपट्टा के फंदे के सहारे घर के अंदर लटकते हुए देखा. इधर, पुलिस ने बताया कि तुलसी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

