सरायकेला. संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल सरायकेला के खेल मैदान में शनिवार को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 22वां जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य फादर एल्विन जोसेफ व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत उपस्थित थे. जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिला के सभी प्रखंडों से आये अंडर 16,18 व अंडर 20 के 260 एथलीटों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के पहले दिन विजेता रहे खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है. प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़ और शॉटपुट जैसे खेल का आयोजन किया गया. मौके पर विष्णु नारायण सिंह, कर्मू मण्डल, चंदन कुमार, प्रीति कुमारी, मनीषा यादव, विष्णु उरांव, कमल नायक, लखन सरदार, प्रधान हांसदा, शिव कुमार प्रधान एवं संत फ्रांसिस डे सेल्स स्कूल सरायकेला के पीटी शिक्षक मौजूद रहे.
ये बने विजेता:
अंडर-16 बालक वर्ग:
600 मी दौड़ में प्रथम लक्ष्मण पुरती, द्वितीय करूनाकर देवगम, तृतीय विश्वजीत सोयअंडर 16 बालिका वर्ग:
600 मीटर दौड़ में प्रथम सोनिया मुंडा, द्वितीय सुषमा हेम्ब्रम, तृतीय सोनी मार्डीअंडर-18 बालक वर्ग:
1000 मी दौड़ में प्रथम मिलन सोय, द्वितीय चंदन नायक, तृतीय सुमित कुमारअंडर 20 बालक वर्ग:
800 मी दौड़ में प्रथम आदित्य बेरा, द्वितीय अमित लेंका.अंडर-16 बालिका वर्ग:
शॉटपुट में प्रथम रीता कुमारी, द्वितीय ईशाना मंडल, तृतीय सानिया उरांव .अंडर-16 बालक वर्ग : शॉटपुट में प्रथम आदित्य सिंह, द्वितीय कृष्णा भूमिज. अंडर-18 बालिका वर्ग: शॉटपुट में प्रथम लक्ष्मी सोरेन, द्वितीय फूलमनी मुंडा, तृतीय स्नेहा सिंह.अंडर-18 बालक वर्ग: शॉटपुट में प्रथम अश्मित कुमार, द्वितीय हेरमब झा, तृतीय मयंक वर्मन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

