सरायकेला. सरायकेला का पुराना जिला परिषद कार्यालय अब सांसद का कैंप कार्यालय बन गया है. शुक्रवार को सांसद जोबा मांझी ने इसका फीता काट कर उद्घाटन किया. सांसद जोबा माझी ने कहा कि कैंप कार्यालय में हर माह दो दिन जनता दरबार आयोजित होगा. यहां लोगों की समस्याओं का ऑनस्पॉट निराकरण किया जायेगा. सांसद ने कहा कि सिंहभूम लोस सीट काफी बड़ा है. आम लोगों की अपेक्षाएं भी सांसद से हैं. ऐसे में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कैंप कार्यालय बनाया जा रहा है. जल्द ही सरायकेला विस में गम्हरिया प्रखंड व आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भी कैंप कार्यालय खोला जाएगा. .
सरायकेला में बिजली की समस्याओं से अवगत कराया
कैंप कार्यालय के पहले दिन स्थानीय लोगों ने सरायकेला में विद्युत संकट से सांसद को अवगत कराया. इस पर उन्होंने इइ को बुलाकर विद्युत समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डॉ शुभेंदु महतो, गणेश महाली, गणेश चौधरी, कृष्णा बास्के, भोला महांती, शंभू आचार्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है