सरायकेला. राजनगर के बाना टांगरानी गांव स्थित विश्व कल्याण श्रीमद् भागवत यज्ञ मंदिर में पांच दिवसीय संपूर्ण गीता यज्ञ का कलश यात्रा संग शुभारंभ हुआ. पहले दिन मंगल आरती के साथ सूर्य पूजा की गयी. इसके बाद कलश यात्रा निकाली गयी. खरकई नदी से महिलाओं ने कलश में जल भरकर मंदिर में स्थापित किया. आश्रम के संचालक बाबा कर्मानंद सरस्वती (चंदन बाबा) ने बताया कि पहले दिन सोमवार को अंकुर रोपण व अधिवास संग कलश यात्रा निकाली गयी. मंगलवार 11 मार्च को यज्ञ व संकीर्तन महामंत्र पाठ किया जायेगा. 14 मार्च को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा. कार्यक्रम में प्रत्येक दिन सुबह मंगल आरती की जायेगी. इसके बाद सूर्य पूजा, गौ पूजा, रूद्राभिषेक, यज्ञ मंडप, दुर्गा सप्तशती पाठ, संध्या आरती व प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रामबाबा आश्रम में 68 वर्षों से हो रहा गीता यज्ञ का आयोजन
कलश यात्रा में सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भक्ति से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है. हरिनाम के जाप मात्र से सभी पाल घुल जाते हैं. कहा कि पवित्र कलश यात्रा हमारी वैभवशाली सनातनी आध्यात्मिक जागृति का शंखनाद है. कलश का पवित्र जल इस बात का संकेत है कि हमारा मन भी जल की तरह हमेशा शीतल, स्वच्छ एवं निर्मल बना रहे. प्राचीन रामबाबा आश्रम में पिछले 68 वर्षों से गीता यज्ञ का आयोजन हो रहा है. गीता यज्ञ में सरायकेला-खरसावां के अलावे पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है