10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan news: धीमी गति से राजस्व वसूली पर एमवीआइ व निबंधन पदाधिकारी को शो कॉज

सरायकेला के समाहरणाल सभागार में बैठक में डीसी ने अब्सेंट रहने पर उत्पाद अधीक्षक व वाणिज्य कर विभाग के अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है.

सरायकेला.

समाहरणालय सभागार में डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने आंतरिक संसाधन की समीक्षा करते हुए वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किये गये राजस्व संग्रहण की विभागवार जानकारी ली. बेहतर काम करने वाले विभाग को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. वहीं धीमी प्रगति वाले विभाग को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि लाने के लिए राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला निबंधन पदाधिकारी व मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को राजस्व वसूली में धीमी प्रगति पर शो कॉज जारी करते हुए सुधारात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया. साथ ही बैठक में अनुपस्थित उत्पाद अधीक्षक एवं वाणिज्य कर आदित्यपुर को शोकॉज करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने अवैध खनन अवैध शराब बिक्री, भंडारण तथा परिचालन की विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने तथा नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला में होल्डिंग टैक्स के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी रौशन कुमार, उप निबंधक पदाधिकारी सरायकेला, उप निबंधक पदाधिकारी चांडिल एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सर! टेंटोपोसी व बांधडीह पंचायत के तालाबों का जीर्णोद्धार कराएं:

समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए आये लोगों से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उपायुक्त ने पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए निराकरण करने का निर्देश दिया. कुछ मामलों का ऑनस्पॉट निराकरण किया. जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, गम्हरिया प्रखंड के बांधडीह तथा टेंटोपोसी पंचायत के विभिन्न तालाब का जीर्णोद्धार करने, बच्चों की आंख के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना का लाभ प्रदान करने, नगर परिषद, कपाली क्षेत्र में रैयत की जमीन पर बिछायी गयी पाइपलाइन को शिफ्ट करने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel