राजनगर.
राजनगर मुख्य बाजार स्थित शिव शंकर साहू की सोना-चांदी की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग एक लाख रुपये के कीमती चांदी एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गए. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गयी है. पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और चांदी के कई सामान चोरी कर लिए. सुबह दुकान खोलने पर चोरी का पता चला. तुरंत ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा एवं अन्य पुलिस बल चोरी हुई दुकान का निरीक्षण किया और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. इस घटना के बाद मुख्य बाजार के दुकानदारों में दहशत का माहौल है. दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा ने बताया कि राजनगर बाजार में चोरी की घटना हुई है और सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.नवंबर में तीन जगहों पर हुई चोरी
राजनगर इस महीने चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी है. 16 नवंबर को राजनगर साहू कॉलोनी स्थित सरकारी शराब की दुकान में चोरी हुई थी. 23 नवंबर को महेशकुदर में दो दुकानों में चोरी की घटनाएं हुईं. इसके बाद शुक्रवार रात में चोरी की घटना हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

