राजनगर.
राजनगर थाना के बरसासाई निवासी सुनील मार्डी पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर राजनगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी युवक के बीच दो साल पहले परिचय हुआ था. इसी दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झासा देकर संबंध बनाया. पीड़िता का आरोप है कि लंबे समय तक शादी का वादा करने के बाद अब युवक शादी से इनकार कर रहा है. रोजगार के बहाने गांव छोड़कर बाहर चला गया है. राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती की मेडिकल जांच करायी गयी. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

