चांडिल/चौका.
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शनिवार को ईचागढ़ के पिलीद गांव निवासी लतिका प्रामाणिक का कच्चा घर गिर गया. किसी तरह परिवार ने अपनी जान बचायी. वहीं, सापारूम, चापड़ी, रघुनाथपुर सहित कई गांवों में घर गिरने की सूचना है. साथ ही कांची आदरडीह नहर उफान पर है. सोड़ो गांव के पास की नहर का पानी गांव में घुस रहा है. ग्रामीण अपने घरों को बचाने में जुटे हुए हैं. ग्रामीण सुरेन गोप ने बताया कि सोड़ो और आदरडीह के बीच पक्की नहर टूटने की स्थिति में है. बताया जा रहा है कि गांव की तरफ नहर टूटने से जलमग्न हो जायेगा और खेत की ओर टूटने से खेत में लगे धान बर्बाद हो जायेंगे. अति वृष्टि से किसान काफी चिंतित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

